चिड़ियाघर की झील में हजारों मछलियां मृत

कानपुर, 17 जुलाई । उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हो रही भीषण बारिश के चलते चिड़ियाघर झील में नाले का पानी आ गया। सुबह कर्मियों ने जैसे ही झील को देखा तो झील में हजारों मछलियां मृत पाई गईं, जिससे चिड़ियाघर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जू प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मृत मछलियां फाइल फोटो

चिड़ियाघर झील में नाले का पानी आ जाने से झील में मौजूद हजारों मछलियां मर गईं। इस मामले में जू प्रशासन का कहना है कि रात में बारिश की वजह से नाले का पानी झील में आ गया था, जिसके चलते झील में प्रदूषण फैल गया और मछलियों की मौत हो गई। झील में कई प्रकार की मछलियां थीं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती थीं।