बीजिंग, 19 जुलाई । चीन की सर्च इंजन कंपनी बैदू कथित तौर पर गैम्बलिंग वेबसाइटों का विज्ञापन करने को लेकर जांच के दायरे में है। साइबर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
देश के साइबरस्पेस नियामक संस्था सीएसी के प्रवक्ता ने बताया कि सीएसी बीजिंग शाखा पर इस जांच की जिम्मेदारी है।
इस सप्ताह जारी रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि बैदू खोज परिणामों के दौरान अपने वाणिज्यिक खंड में गैम्बलिंग वेबसाइटों के विज्ञापन प्रदर्शित करती है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन वेबसाइटों को बनाने और सत्यापित कंपनी प्रकट कराने के लिए कुछ कानूनी संस्थाओं के नामों और जानकारी को विनियोजित किया गया था। हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया कि बैदू ने जानबूझकर इस तरह के कार्यो की अनुमति दी। -आईएएनएस
Follow @JansamacharNews