Jinping

चीन अपनी सैन्य ताकत नहीं दिखाएगा : शी

बीजिंग, 1 जुलाई । चीन के राष्ट्रपति व कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने शुक्रवार को कहा कि चीन अकारण ही किसी देश के खिलाफ आक्रामक रुख नहीं अपनाएगा और न ही अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करेगा। शी ने सीपीसी की स्थापना की 95वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित रैली में कहा, “शक्ति का प्रदर्शन ताकत को नहीं दिखाता और न ही किसी को डराता है।”

शी ने चीन की सैन्य रणनीति को रक्षात्मक करार दिया।(आईएएनएस/सिन्हुआ)