पुर्तगाली भाषी देशों के साथ संबंधों की प्रगाढ़ता पर जोर : ली केकियांग

चीन की अर्थव्यवस्था खुली, स्थिरता का भरोसा देने वाली : ली केकियांग

बीजिंग, 26 जनवरी । चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था में खुलापन रहेगा और यह सक्रिय उपायों और सुधारों के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिरता और विकास प्रदान करेगा।

ली ने ब्लूमबर्ग बिजनेस पत्रिका के हालिया संस्करण में लिखा, “यह इम्तेहान का समय है ।” यह पत्रिका शुक्रवार को प्रकाशित होगी, लेकिन इसका ऑनलाइन संस्करण गुरुवार को प्रकाशित होगा। प्रधानमंत्री के मुताबिक, लगभग एक दशक से दुनिया अभी भी वैश्विक वित्तीय संकट के नतीजों से जूझ रही है। चीन को अपने हिस्से की उचित चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमने उनका सामना करने का फैसला किया है।

ली का कहना है कि कठिनाइयों के बावजूद, आर्थिक वैश्वीकरण ने अभूतपूर्व पैमाने पर निर्माण और धन के बंटवारे को संभव कर दिखाया है। वह कहते हैं, “चीन विश्व व्यापार संगठन और समावेशी विकास के लिए बनाए गए बहुपक्षीय मुक्त व्यापार समझौतों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।”–आईएएनएस
(फाइल फोटो)