चीन के राष्ट्रपति शी का पोलैंड दौरा रविवार से

वारसॉ, 18 जून । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रविवार से मंगलवार तक पोलैंड के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे से दोनों देशों के बीच परंपरागत मित्रता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के लिए पोलैंड बेहद ही महत्वपूर्ण स्थल हैं। शी के तीन देशों के दौरे पर निकले हैं और पोलैंड की यात्रा इस दौरे का दूसरा चरण है।

पोलैंड में अपने दौरे के दौरान शी देश के नेताओं से मुलाकात करेंगे और उनके साथ एक समारोह में भी हिस्सा लेंगे। सहकारी संधियों पर हस्ताक्षर के लिए इस समारोह का आयोजन होगा।

इसके अलावा शी ‘सिल्क रोड इकोनॉमिक जोन’ के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, चीन-पोलैंड व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन समारोह और चीन तथा यूरोप के बीच चलने वाली मालगाड़ियों के स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे।

–आईएएनएस