बीजिंग, 22 जुलाई । चीन सरकार ने बुधवार को धीमी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आधिकारिक तौर पर तकनीकी नवाचार के लिए पांच साल की एक योजना लागू करने का फैसला लिया। यह योजना राज्य परिषद के कार्यकारी बैठक में स्वीकृत हो गई है। बैठक के बाद जारी हुए बयान के अनुसार, इस योजना में 2016 से 2020 तक की तकनीकी सुधार का खाका खींचा गया है। यह योजना नई अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि और मौजूदा अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए प्रेरित कर करेगी।
बयान के मुताबिक, “नवाचार, आर्थिक विकास की प्राथमिक प्रेरणा शक्ति है।”
योजना के अनुसार, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास को 2020 तक 60 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि में योगदान देना चाहिए, जो वर्तमान में 55.1 प्रतिशत है। साथ ही इससे नवाचार की क्षमता में चीन की वैश्विक रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद है।
यह बैठक प्रधानमंत्री ली केकियांग की अध्यक्षता में हुई। (आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews