बीजिंग, 4 जुलाई | चीनी इंटरनेट नियामकों ने सोशल मीडिया पर असत्यापित समाचार और विषय सामग्री प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सोशल मीडिया से लिए गए प्रत्येक समाचार का प्रकाशन से पहले सत्यापन होना जरूरी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के साइबरस्पेस प्रशासन(सीएसी) ने देर रविवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि समाचार वेबसाइटों को सूत्रों का जिक्र जरूर करना चाहिए। साथ ही सीएसी ने मनगढ़ंत या तोड़मरोड़ कर विषय सामग्री प्रकाशित करने पर रोक लगा दी।
मनगढ़ंत विषय वस्तु प्रकाशित करने के लिए इस साल कुछ बड़े वेबसाइटों को दंडित किया गया है, जिनमें साइना डॉट कॉम, आइफेंग डॉट कॉम, 163 डॉट कॉम और चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी, टेनसेंट की साइट शामिल हैं।
इस साल फरवरी में चीन की ‘काईजिंग’ पत्रिका के एक पत्रकार ने एक मनगढ़ंत ऑनलाइन विषय वस्तु के आधार एक लेख लिखा, जिसमें कहा गया था कि उत्तर पूर्व चीन के एक गांव में लोग बुजुर्गो और स्वच्छंद संभोगी महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं। यह लेख वायरल हो गया था।-आईएएनएस
Follow @JansamacharNews