नानजिंग, 24 जून । पूर्वी चीन के जियांग्शू प्रांत में बवंडर और ओलावृष्टि से 98 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 800 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय बचाव मुख्यालय ने शुक्रवार को बताया कि चीन के पूर्वी तट के करीब यानचेंग शहर में गुरुवार दोपहर 2:30 बजे हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि और बवंडर से इमारतों, पेड़ों, वाहनों और बिजली के खंभों को नुकसान हुआ।
जियांग्शू के प्रांतीय दमकल विभाग के प्रमुख झाऊ जियांग ने कहा कि मलबे में लोगों को खोजने का काम पूरा हो चुका है। साफ-सफाई का काम भी चल रहा है।
बचाव कार्यो और विस्थापित निवासियों की मदद करने के लिए 1,300 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव के प्रयासों को तेज करने तथा लोगों की सुरक्षा के उपाय को प्राथमिकता देने के आदेश दिए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews