चीन में मितव्ययिता नियमों के उल्लंघन में 26,900 अधिकारी दंडित

बीजिंग, 23 जुलाई । कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की भ्रष्टाचार रोधी शीर्ष संस्था ने शुक्रवार को कहा कि मितव्ययिता नियमों के उल्लंघन में साल 2016 की पहली छमाही में 26,900 अधिकारियों को दंडित किया गया।

सीपीसी सेंट्रल कमिशन फॉर डिसिप्लिन इंस्पेक्शन (सीसीडीआई) ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट में कहा कि इस साल की पहली छमाही में 19,160 मामलों में 26,900 अधिकारियों को दंडित किया गया।

कानून के उल्लंघन में अवैध रूप से बोनस देना पहला सबसे आम मामला रहा, जबकि सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल व उपहार भेजना या स्वीकार करना दूसरा तथा तीसरा सबसे आम मामला रहा।

कानून के उल्लंघन में सार्वजनिक फंड का इस्तेमाल यात्रा, खाने व अतिव्ययी शादियों व शव यात्राओं को भी शामिल किया गया है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)