चांगचुन, 31 मई । पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत में फॉरेस्ट रेंजरों ने एक साइबेरियन बाघ के निशान पाए हैं, जो यह दर्शाता है कि बाघों की आबादी और उनके क्षेत्र में विस्तार हो रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रेंजर ची फेंगलिन ने गुरुवार सुबह वांगकिंग काउंटी के तियांगकियाओलिंग फॉरेस्ट्री ब्यूरो में पैरों के कुछ निशान पाए। बाद में पैरों के इन निशानों की पहचान एक नर साइबेरियन टाइगर के रूप में हुई।
मार्च 2015 से लेकर अब तक पांचवीं बार जंगली साइबेरियाई बाघ के निशान पाए जा चुके हैं।
ब्यूरो के निदेशक काओ योंगफू के मुताबिक, हिरण व जंगली सूअरों की आबादी जंगल में बढ़ रही है, जिससे बाघों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो रहा है। -आईएएनएस/सिन्हुआ
Follow @JansamacharNews