चुनाव 2024 (Election 2024) से पहले ईवीएम (electronic voting machines) और पेपरट्रेल मशीनों (paper trail machines) की प्रथम-स्तरीय जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली, 09 जून। चुनाव आयोग (Election Commission) ने 2024 के लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले चरणबद्ध तरीके से देश भर में ईवीएम और पेपरट्रेल मशीनों की प्रथम-स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू की है।
प्रथम-स्तरीय जांच के दौरान, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बीईएल और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा यांत्रिक खामियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और पेपर ट्रेल मशीनों की जांच की जाती है।
सार्वजनिक क्षेत्र के दो उपक्रम बीईएल और ईसीआईएल ईवीएम और पेपरट्रेन मशीन का निर्माण करते हैं।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा, अखिल भारतीय अभ्यास में, एफएलसी पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से होता है।
एफएलसी की अनुसूची सभी राष्ट्रीय और राज्य-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भेजी जाती है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दो मशीनों की जांच के लिए मॉक पोल भी आयोजित किया जाता है। मॉक पोल एफएलसी प्रक्रिया का हिस्सा हैं।