चौपालों में होने वाली चर्चाएं हमारे लिए भविष्य का एजेंडा : रमन

रायपुर, 08 मई (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक वार्ता ’रमन के गोठ’ की 9वीं कड़ी में प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान का उल्लेख करते हुए कहा, “आम जनता के लिए सरकार की योजनाएं मंत्रालय के वातानुकूलित (ए.सी.) कमरों में दिमाग से तो बन सकती हैं, लेकिन जब हम चौपालों में गांव वालों के बीच बैठकर योजनाएं बनाते हैं तो ऐसी योजनाएं न सिर्फ दिमाग से बल्कि दिल से बनती हैं। उन्होंने कहा कि चौपालों में होने वाली चर्चाएं हमारे लिए भविष्य का एजेंडा बन जाती हैं, जिनका हम शत-प्रतिशत पालन करते हैं।”

उन्होंने कहा कि गर्मियों के इस मौसम मेें आम, महुआ और कुसुम के वृक्षों के नीचे और कहीं तपती धूप में गांव वालों के साथ चौपाल लगाकर बैठते हैं, तो उनसे बातचीत में बहुत-सी नई योजनाओं का जन्म होता है। डॉ. सिंह ने कहा, “मैंने देखा है कि हमने जितनी भी योजनाएं चौपालों में बनाई हैं, उन्हें अच्छी सफलता मिली है। अब तक ऐसी सबसे सफल योजनाओं में मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, चावल उत्सव, लघु वनोपजों की खरीदी और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण उल्लेखनीय हैं।” डॉ. रमन सिंह का यह रेडियो प्रसारण राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से और कई प्राईवेट टेलीविजन चैनलों से भी प्रसारित किया गया।

अपनी रेडियो वार्ता में डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को इस महीने मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया (अक्ती), बुद्ध पूर्णिमा, महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती, सेन महाराज, भगवान परशुराम और शंकराचार्य जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेशवासियों से अक्षय तृतीया (अक्ति) के दिन बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई से बचने और इस कुप्रथा को रोकने की भी अपील की।

मुख्य मंत्री ने भीषण गर्मी में लोक सुराज अभियान के दौरे पर निकलने का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राम सुराज अभियान की शुरूआत भी हमने भीषण गर्मी और नवतपे के बीच की थी। डॉ. रमन सिंह ने कहा इस गर्मी में गांवों में जाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का भी हिम्मत और हौसला बढ़ाने के लिए हमने तय किया कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक, सांसद और जिला पंचायत के सदस्य तथा मुख्य सचिव से लेकर सभी अधिकारी भी लोक सुराज अभियान के दौरान गांवों में जाएंगे।