रायपुर, 14 जुलाई (जनसमा)। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तकनीकी और व्यवहारिक जानकारी देने के उद्देश्य से मोबाइल एप्प ‘जल संचयन’ शुरू किया गया है। इसे एन्ड्रायड फोन पर निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्प हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस मोबाइल एप्प से छत्तीसगढ़ के भू-जल की स्थिति की समुचित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के उपयुक्त डिजाइन, फायदे तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के संधारण के संबंध में उपयोगी जानकारी इस मोबाइल एप्प के जरिए मिलेगी।
Follow @JansamacharNews