रायपुर, 20 सितम्बर (जस)। छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुभारंभ से अब तक लगभग 37 दिनों में 57 हजार 889 गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के 45 हजार 153 परिवार, शहरी क्षेत्रों के पांच हजार 475 परिवार और सात हजार 261 निर्माण श्रमिक परिवारों की महिलाएं शामिल हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि धमतरी जिले में पांच हजार 491 परिवारों को, रायपुर जिले में सात हजार 639 परिवारों को, राजनांदगांव जिले में पांच हजार 509 परिवारों को, जांजगीर-चांपा जिले में तीन हजार 907 परिवारों को, महासमुंद जिले में दो हजार 607 परिवारों को, दुर्ग जिले में दो हजार 407 परिवारों को, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में एक हजार 941 परिवारों को, जशपुर जिले में दो हजार 726 परिवारों को, रायगढ़ जिले में तीन हजार 268 परिवारों को और कोरबा जिले में दो हजार 741 गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया गया है।
इसी तरह कबीरधाम जिले में दो हजार 605 परिवारों को, बिलासपुर जिले में चार हजार 419 परिवारों को, बालोद जिले में एक हजार 455 परिवारों को, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक हजार 020 परिवारों को, मुंगेली जिले में एक हजार 796 परिवारों को, गरियाबंद जिले में दो हजार 367 परिवारों को, बस्तर जिले में 508 परिवारों को, कोरिया जिले में एक हजार 681 परिवारों को, बेमेतरा जिले में एक हजार 089 परिवारों को, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 485 परिवारों को, कोण्डागांव जिले में 649 परिवारों को, सूरजपुर जिले में 516 परिवारों को, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 96 परिवारों को, सरगुजा जिले में 816 गरीब परिवारों को, नारायणपुर जिले में 132 परिवारों को और सुकमा जिले में 19 परिवारों की महिलओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में पिछले महीने की तेरह तारीख को आयोजित समारोह में केन्द्रीय प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने इस योजना का प्रदेश व्यापी शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना वर्ष 2011 की सूची में शामिल बी.पी.एल. परिवार की महिला मुखिया को एल.पी.जी. कनेक्शन, डबल बर्नर, गैस स्टोव और प्रथम रिफिल सिलेण्डर मात्र 200 रूपए में दिया जा रहा है।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews