छत्तीसगढ़ : आदिवासी परिवारों को मिलेंगे ट्रांजिस्टर सेट

रायपुर, 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के नक्सल पीड़ित नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ क्षेत्र के सभी आदिवासी परिवारों को एक वर्ष के भीतर ट्रांजिस्टर सेट दिलाने की घोषणा की है। उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान और विकास योजनाओं से संबंधित की हर प्रकार की सूचना रेडियो के जरिए मिल सकेगी। अबूझमाड़िया परिवार रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के साथ-साथ ‘रमन के गोठ’ भी सुन सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने आज अपरान्ह जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 117 करोड़ 67 लाख रूपए के 85 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करते हुए एक विशाल जनसभा में यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इसके पहले नक्सल पीड़ित बस्तर जिले के विकासखंड बास्तानार के मुख्यालय बड़े किलेपाल में लगभग 28 करोड़ 78 लाख रूपए के 23 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया और पंच-सरपंचों के सम्मेलन को भी सम्बोधित किया। ये निर्माण कार्य बास्तानार, लोहाण्डीगुड़ा और दरभा विकासखंडों से संबंधित हैं।

इस प्रकार बस्तर और नारायणपुर जिले के आज के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने लगभग 146 करोड़ 45 लाख रूपए के 108 निर्माण कार्यों की सौगात जनता को दी। उन्होंने दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओ के तहत किसानों और अन्य हितग्राहियों को सामग्री और चेक आदि भी वितरित किए।