रायपुर, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के 69 गांवों को पाइपलाइनों के जरिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिलेगा। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिले में तीन समूह पेयजल योजनाओं के लिए 114 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है। विभागीय मंत्री रामसेवक पैकरा के विशेष प्रयासों से राज्य शासन ने चेन्द्रा-सारासोर समूह जलप्रदाय योजना के लिए 55 करोड़ 57 लाख रूपए, बिहारपुर समूह जलप्रदाय योजना के लिए 28 करोड़ 17 लाख रूपए एवं हर्राटिकरा समूह जलप्रदाय योजना के लिए 30 करोड़ 26 लाख रूपए की स्वीकृति दी है।
चेन्द्रा-सारासोर समूह जलप्रदाय योजना से सूरजपुर जिले के तीन विकासखंडों ओड़गी, प्रतापपुर और भैयाथान के 32 गांवों को पाइपलाइनों के जरिए साफ पेयजल मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ग्राम केवरा, संधरी, परमेश्वरपुर, माटीगरहा, दवनकरा, सत्तीपारा, गोंदा, पलमा, दुरती, कटिन्दाचन्द्रमेड़ा, बिरनीडांड, पहदमोरनी, मराठा, दरहोरा, पोंडी (प्रतापपुर), ड़ाडअमोरनी, चेन्द्रा, टोमो, टोटको, अनरोखा, पकनी, रैसरा, रैससी, करौटी ब, दवना, दवनसरा, मोहली, हरिहरपुर, सेमरा, पोंडी, सरहरी और सारासोर में जलापूर्ति की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिले के ओड़गी विकासखंड में 19 गांवों के लिए बिहारपुर समूह जलप्रदाय योजना मंजूर की है।
इस योजना से ग्राम अवंतिकापुर, बेगारीडांड, उमरपुर, बिशालपुर, देवड़ी, खालबेहरा, कुबेरपुर, कोलुहा, मोहली, नवाटोला, नवगई, पासल, पेंडारी, होथीछआ, सपहा, कांतीपुर, समेरा, थाड़पाथर एवं बिहारपुर में पाइपलाइनों के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा।
हर्राटिकरा समूह जलप्रदाय योजना में सूरजपुर विकासखंड के 18 गांवों को शामिल किया गया है। इस योजना से ग्राम कुरूवां, केशवनगर, गोरखनाथपुर, सतपाटा, शिवनंदनपुर, कुंजनगर, जयनगर, तेलईकछार, सलका, डेडरी, सपकरा, पेंडरखी, कंदरई, अर्जुन नगर, जमदेई, कोरिया, रतनपुर और हर्राटिकरा को साफ पेयजल मिलेगा। इन तीनों पेयजल योजनाओं में हेडवर्क से ओवर हेड पानी टकियों तक के संधारण और संचालन की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तथा पानी टंकियों से जल वितरण प्रणाली के संधारण-संचालन की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायतों की होगी।
Follow @JansamacharNews