छत्तीसगढ़ के मेहनतकशों को केन्द्र सरकार का तोहफा

रायपुर, 04 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मेहनतकशों के लिए सोमवार का दिन कुछ खास रहा। केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने यहां श्रमिकों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ई.एस.आई.) के दो अस्पताल भवनों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। राजधानी रायपुर के रावाभांठा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित शिलान्यास समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

यह दोनों अस्पताल भवन संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए रायपुर और भिलाई नगर में बनाए जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री दत्तात्रेय ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के आग्रह पर दोनों अस्पताल भवनों को एक-एक सौ करोड़ की लागत से सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने की घोषणा की।

दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर ई.एस.आई. के लिए एक सौ बिस्तरों के अस्पताल की भी स्वीकृति प्रदान करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरबा में भी निर्माणाधीन ई.एस.आई. अस्पताल भवन का निर्माण जल्द पूर्ण करवाया जाएगा।