रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) द्वारा स्थापित सोलर आरो प्यूरीफायर संयंत्र से अंधिया टोला के ढाई सौ ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
बालोद जिले के बालोद विकासखंड के ग्राम पंचायत देवारभाट के आश्रित गांव अंधिया टोला में पेयजल की समस्या हमेशा बनी रहती थी। यहां तीन हैण्डपम्प स्थापित तो थे, परंतु पानी पीने योग्य नहीं था। इस गांव के लोग गांव में स्थित एकमात्र कुएं के पानी पर निर्भर थे। ग्रामीणों की मांग पर राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रूपए मंजूर किए गए। इस राशि से क्रेडा द्वारा अक्टूबर 2015 में सौर ऊर्जा के माध्यम से आरो प्यूरीफायर संयंत्र लगाया गया।
इस संयंत्र से एक बार वाटर एटीएम कार्ड के उपयोग से दस लीटर शुद्ध पानी प्राप्त होता है। एक वाटर एटीएम कार्ड दिनभर में 20 लीटर पानी उपलब्ध करा सकता है। गांव के सभी लोगों को एक-एक वाटर एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया गया है। रात्रि के समय पानी भरने में सुविधा के लिए इस संयंत्र में एलईडी बल्ब भी लगाया गया है। सौर ऊर्जा से शुद्ध पीने का पानी मिलने से ग्रामवासी बेहद खुश हैं।
Follow @JansamacharNews