छात्रावासों के लिए लगभग 25 हजार क्विंटल चावल आवंटित

रायपुर, 03 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत छात्रावासों में भोजन के लिए इस महीने 25 हजार 488 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। यह आवंटन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 24 जिलों को किया गया है।

आवंटन आदेश के अनुसार बस्तर जिले को दोे हजार 245 क्विंटल, बीजापुर जिले को दो हजार 145 क्विंटल, जशपुर जिले को दो हजार 114 क्विंटल, सरगुजा जिले को एक हजार 317 क्विंटल, सुकमा जिले को एक हजार 509 क्विंटल, रायगढ़ जिले के एक हजार 413 क्विंटल और बिलासपुर जिले को एक हजार 285 क्विंटल चावल दिया गया है।

इसी तरह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को एक हजार 174 क्विंटल, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को एक हजार 372 क्विंटल, नारायणपुर जिले को एक हजार 155 क्विंटल, राजनांदगांव जिले को एक हजार 30 क्विंटल, सरगुजा जिले को एक हजार 18 क्विंटल एवं कोरबा जिले को एक हजार छह क्विंटल चावल आवंटित किया गया है।

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले को 975 क्विंटल, कोरिया जिले को 871 क्विंटल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को 820 क्विंटल, जांजगीर-चाम्पा जिले को 796 क्विंटल, कोण्डागांव जिले को 742 क्विंटल, महासमुंद जिले को 764 क्विंटल, बलोद जिले को 486 क्विंटल, रायपुर जिले को 469 क्विंटल, मुंगेली जिले को 348 क्विंटल, धमतरी जिले को 339 क्विंटल एवं बेमेतरा जिले को 98 क्विंटल चावल दिया गया है।