छत्तीसगढ़: तेन्दूपत्ता नीलामी के संबंध बैठक आयोजित

रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ के वनमंत्री महेश गागड़ा की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में वनोपज राजकीय व्यापार अन्तर विभागीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में तेन्दूपत्ता नीलामी के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा प्रस्तावित लाटवार अवरोध मूल्य का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2016 के लिए 12 जनवरी 2016 तक ई-निविदा आमंत्रित की गयी थी, जिसमें सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, उत्तर कोण्डागांव, दक्षिण कोण्डागांव तथा नारायणपुर जिला यूनियनों के लिए प्राप्त दर लाटवार अवरोध मूल्य के 110 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त निविदा दरों की निविदाओं की क्रय क्षमता के आमंत्रित विक्रय की स्वीकृति दी गई।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2016 के तेन्दूपत्ता के शेष लाटवार एवं अन्य वनोपज का निर्वहन पूर्व प्रथा के अनुसार ई-निविदा आमंत्रित कर किया जाए। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. ए.ए.बोआज, छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संध (मर्यादित) के प्रबंध संचालक बी.एल.सरण, अपर प्रधान मुख्य संरक्षक (उत्पादन) के. सी.किस्कू और छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ के संचालक कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।