रायपुर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक अधोसंरचना उन्नयन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश में भारत सरकार द्वारा स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास एवं उन्नयन का कार्य किया जाता है। वर्तमान में दो औद्योगिक क्षेत्रों रायपुर जिले के उरला और बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी औद्योगिक केंद्र में सड़क, बिजली, जलप्रदाय आदि कार्यों के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग 99 करोड़ रुपए की परियोजनायें स्वीकृत की गयी हैं।
औद्योगिक क्षेत्र उरला के लिए करीब 54 करोड़ 81 लाख रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है जिसमें से 12.15 करोड़ केन्द्र सरकार से अनुदान और शेष 42.66 करोड़ रुपए का राज्यांश है। योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र उरला में 3.89 करोड़ रुपए की लागत 17 किमी डी.आई. पाइप लाइन और 3.37 करोड़ रुपए की लागत से 700 मीटर लम्बी और 7.5 मित्र चौड़ी सीमेंट कंक्रीट सड़क और 4.17 किलोमीटर आर.आर. मेसनरी नाली का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।
इसके अलावा जलप्रदाय योजना के अंतर्गत 24.50 किलोमीटर डी.आई. पाइप लाइन .10 एम एल डी क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र 22 किलोमीटर आर आर सी नाली निर्माण, 26.5 किलोमीटर स्ट्रीट लाइट आदि का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सिरगिट्टी के लिए करीब 44.60 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है जिसमें से 12.04 करोड़ केंद्र सरकार से अनुदान और 32.55 करोड़ राज्य सरकार व्यय करेगी।
Follow @JansamacharNews