छत्तीसगढ़ में नये बजट के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू

रायपुर, 03 फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में यहां मंत्रालय में आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के मुख्य बजट की तैयारियों के लिए विभागावार मंत्री स्तरीय बैठकों का सिलसिला  आज से शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री ने आज सबसे पहले आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक लेकर उनकी विभागीय योजनाओं के लिए बजट से संबंधित वित्तीय पूर्वानुमानों का आंकलन किया।

बैठक में दोनों विभागों के मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विवेक ढांड, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एन.के. असवाल, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव अमित अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सुब्रत साहू, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के आयुक्त राजेश सुकुमार टोप्पो और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।