रायपुर, 03 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत अब तक आठ हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इनमें से प्रत्येक विद्यार्थी को 15 हजार रूपए के मान से कुल 12 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है।
चयनित आठ हजार विद्यार्थियों में से अनुसूचित जाति वर्ग के दो हजार 400 विद्यार्थियों को तीन करोड़ 60 लाख रूपए और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पांच हजार 600 विद्यार्थियों को आठ करोड़ 40 लाख रूपए की वितरित राशि शामिल हैं।
योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, सी.बी.एस.ई. और आई.सी.एस.ई. द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। जिसमें प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग से 700 विद्यार्थियों और अनुसूचित जाति वर्ग से 300 विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है।
राज्य में वर्ष 2007-08 से संचालित इस योजना के तहत चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को 15 हजार रूपए का नगद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किया जाता है।
Follow @JansamacharNews