छत्तीसगढ़: सस्ती सब्जियों से सेहतमंद हो रहे हैं लोग

जगदलपुर, 23 जनवरी। ठंड का मौसम सेहत के लिए अच्छा होता है। इस मौसम में हरी सब्जियों की भी अच्छी आवक बाजार में रहती है। इसलिए लोगों को हरी भाजियों से अपनी सेहत को मजबूत करने का अवसर भी मिलता है। इन दिनों बाजार में लाल भाजी, पालक भाजी, मैथी भाजी, सरसों भाजी, प्याज भाजी, धनिय पत्ती काफी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंच रहे हैं। लगातार अच्छी आवक के चलते पिछले दो सप्ताह से संजय बाजार में सब्जियों के भाव में स्थिरता है।

दाम कम होने के चलते हरी सब्जियों के शौकीनों की चांदी हो गई है। लोकल आवक के साथ रायपुर, दुर्ग एवं ओडिशा के भी कुछ इलाकों से हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है वहीं स्थानीय हरी भाजी की भी आवक ज्यादा होने के कारण कम दाम में भाजी लेकर लोग अपनी सेहत बना रहे हैं।

इस सप्ताह संजय बाजार में फूल गोभी 15 से 20 रूपए, टमाटर 10 से 15 रूपए प्रति किलों के भाव से बिके। पत्ता गोभी 15 से 20, करेला 20, बरबट्टी 20, भिंडी 80, परवल 80, बींस 25, गाजर 30 से 40, मटर 40, लौकी 15, कद्दू 15, खीरा 20, जीमीकंद 40, हरी मिर्च 40, शिमला मिर्च 40 रूपए प्रति किलो के दाम में बिके।

आलू इस सप्ताह 15 से 20 रूपए प्रति किलो की दर पर पहुंच गया एवं प्याज के भाव में भी गिरावट आई है प्याज 20 से 25 रूपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं अदरक 120 एवं लहसून 200 रूपए प्रतिकिलों के भाव से बिक रहे हैं। सब्जी के थोक विक्रेताओं ने बताया कि लोकल माल के साथ बाहर से भी भरपूर आवक हो रही है जिस वजह से दाम स्थिर हैं। यह स्थिति अभी कुछ सप्ताह और बनी रह सकती है।