छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खोले जाएंगे वन स्टॉप सेंटर

रायपुर, 02 जून (जनसमा)। केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में वन स्टॅाप सेंटर (सखी) खेालने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू ने गुरूवार को नई दिल्ली के शास्त्री भवन में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात कर उनसे राज्य के सभी 27 जिलों में पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए वन स्टॅाप सेंटर खोलने का आग्रह किया जिस पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने छत्तीसगढ़ शासन के इस प्रस्ताव पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री साहू ने केन्द्र स्तर पर लम्बित विभिन्न विषयों पर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने राज्य में हितग्राहियों को डबल फोर्टिफाइड नमक के वितरण को पुनः प्रारंभ करने और सबला योजना के तहत पोषण आहार की राशि में बृद्धि करते हुए वर्ष 2016-17 में सबला योजना अंतर्गत आबंटन प्रदान करने का भी केन्द्र से आग्रह किया है। उन्होने छत्तीसगढ़ के जिलों बालौद, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा एवं नारायणपुर जिलों को भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ येाजना में शामिल करने का केन्द्र से आग्रह किया है।

साहू ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राज्य के 10 जिलों में सबला योजना तथा शेष 17 जिलों की 132 परियोजनाओं में से मात्र 92 परियोजनाओं में किशोरी शक्ति योजना संचालित है। उन्होंने बताया कि 17 जिलों की शेष 40 परियोजनाओं की बालिकाएं इस योजना के लाभ से वंचित है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अन्य 40 परियोजनाओं में भी शीघ्र किशोरी शक्ति योजना के संचालन की अनुमति देने की मांग की है।