छत्तीसगढ़ भारत का सबसे बड़ा निवेश की संभावनाओं वाला राज्य : रमन

रायपुर, 12 अप्रैल (जनसमा)। हॉगकांग की यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत का सबसे बड़ा निवेश की संभावनाओं वाला राज्य है। छत्तीसगढ़ में आई.टी और आई.टी समर्थित सेवाओं, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग, निर्माण, सौर उपकरण आदि में फोकस किया गया है। छत्तीसगढ़ में बिजली, भूमि, श्रम और खनिज सभी सस्ती है। हम विश्व स्तरीय शहरी और औद्योगिक अधोसंरचना, रेल, सड़क और एयर कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को भारत के लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में भी विकसित कर रहे हैं।

उन्होंने भारतीय मूल के उद्योग और व्यापार प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कठिन परिश्रम, प्रतिभा और लगन से वैश्विक शहर हांगकांग की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।

डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने स्वदेश वापसी के पहले हॉगकांग में भारतीय मूल के उद्योगपतियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ के पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने हांगकांग के 50 से अधिक उद्योगपतियों को वित्तीय सेवा, खनिज, जैम एण्ड ज्वेलरी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी और इन क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि वे छत्तीसगढ़ में आए और यहां का अनुभव लें। उन्हें छत्तीसगढ़ में पूरा समर्थन मिलेगा।

हांगकांग के औद्योगिक और व्यापारिक घराने ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं के अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने में गहरी रूचि दिखाई। हांगकांग के उद्यमी छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग उपकरणों के निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक जैसे उभरते हुए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निवेश के इच्छुक हैं।