छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा जैविक खादों का उपयोग

रायपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ में खेती में जैविक खादों का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। कृषि विभाग द्वारा चालू रबी मौसम में किसानों को निर्धारित कीमत पर पीएसबी, राइजोबियम, एजेक्टोवेक्टर कल्चर के 10 लाख 30 हजार 171 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।

इनमें पीएसबी के छह लाख सात हजार 545 पैकेट राइजोबियम के तीन लाख 31 हजार 476 पैकेट और एजेेक्टोवेक्टर के 91 हजार  150 पैकेट शामिल हैं।

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि रबी मौसम 2015-16 में कल्चर के लगभग 11 लाख 50 हजार पैकेट किसानों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले रबी मौसम में 11 लाख एक हजार 376 कल्चर पैकेट की आपूर्ति किसानों को की गई थी।