छत्तीसगढ़: 57.45 लाख मीटरिक टन धान की आवक

रायपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 के दौरान समर्थन मूल्य पर 27 जनवरी की शाम तक 57 लाख 45 हजार 481 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में धान खरीदी अभियान 16 नवम्बर से शुरू किया गया है, जो इस महीने की 31 तारीख तक चलेगा। इस वर्ष मोटे धान (कामन) का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1410 रूपए और पतले धान (ग्रेड-ए)  का समर्थन मूल्य 1450 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। धान खरीदी के लिए एक हजार 976 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) मुख्यालय रायपुर के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अब तक जांजगीर-चाम्पा जिले में छह लाख 21 हजार 682 मीटरिक टन, महासमुद जिले में पांच लाख 74 हजार 944 मीटरिक टन, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पांच लाख 44 हजार 560 मीटरिक टन और रायपुर जिले में चार लाख 44 हजार 065 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की गई।

बेमेतरा जिले में तीन 92 हजार 089 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में तीन लाख 79 हजार 021 मीटरिक टन, बालोद जिले में तीन लाख 28 हजार 528 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में तीन लाख 37 हजार 172 मीटरिक टन, धमतरी जिले में तीन लाख 17 हजार 971 मीटरिक टन और राजनांदगांव जिले में दो लाख 92 हजार 478 मीटरिक टन धान की खरीदी हुई है।

दुर्ग जिले में दो लाख 77 हजार 713 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 78 हजार 883 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में दो लाख 39 हजार 164 मीटरिक टन, कबीरधाम जिले में एक लाख 96 हजार 600 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में एक लाख 54 हजार 702 मीटरिक टन, उत्तर बस्तर (कांकेर ) जिले में एक लाख 30 हजार 278 मीटरिक टन, सरगुजा जिले में एक लाख एक हजार 935 मीटरिक टन, सूरजपुर जिले में 91 हजार 285 मीटरिक टन, बलारामपुर-रामानुजगंज जिले में 63 हजार 535 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 58 हजार 05 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में 33 हजार 512 मीटरिक टन, कोरिया जिले में 16 हजार 076 मीटरिक टन, बस्तर जिले में 35 हजार 550 मीटरिक टन, सुकमा जिले में 14 हजार 981 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में 13 हजार 616 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में पांच हजार 477 मीटरिक टन और दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में एक हजार 657 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की जा चुकी है।