शबाना बेगम ने 4, सितम्बर 2016 को हैदराबाद में एक बेटे को जन्म दिया जिसका वजन छह किलो है।
सामान्यतः भारत में नवजात शिशुओं का वजन 2 से 2.50 किलो ही होता है। अपवाद स्वरूप कोई शिशु 3 किलो का भी हो सकता है। हालांकि नवंबर 2015 में उत्तर प्रदेश की फिरदौस खातून ने एक लड़के को जन्म दिया, उसका वजन भी 6 किलो 7 सौ ग्राम था और वह देश में जन्म लेने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा वजनी माना जाता है।
यूं सबसे भारी बच्चे के लिए विश्व रिकॉर्ड सितम्बर 1955 में इटली में पैदा हुआ एक लड़के का है जिसका वजन 10.2 किलो था।
Follow @JansamacharNews