छात्र-अध्यापक अनुपात ठीक करें: वासुदेव देवनानी

जालोर, 23 जनवरी। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने जिले की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में छात्रा-अध्यापक अनुपात का ठीक करने के निर्देश दिए।

जिले में व्याख्याताओं की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 13 हजार पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती की जा रही हैं व राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संभवतः यह परीक्षा ऑनलाईन करवाई जायेगी जिसके चलते आगामी सत्र तक विद्यालयों में व्याख्याता उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई भर्तियों के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए विचाराधीन हैं व शीघ्र ही इनकी स्वीकृति मिलते ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि अगले सत्र तक प्राथमिक विद्यालयों में स्टाफ पेटर्न लागू कर दिया जायेगा जिससे छात्र-अध्यापक अनुपात में सुधार कर लिया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक आदर्श मिडल स्कूल खोला जायेगा इसके आस-पास के अध्यापकों को भी यही आकर उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 37.5 करोड रूपये व्यय किये जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल को इस मद में प्रतिमाह 500 रूपये दिये जा रहे हैं। राजस्थान देश में विद्यालयों में शत-प्रतिशत शौचालयों के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला प्रथम राज्य बनेगा।

इस कार्यक्रम के पश्चात् शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह व आदर्श विद्या मन्दिर जालोर के वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लिया।