देहरादून,5 मई| उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार की बारिश के बाद बुधवार सुबह भी चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ जंगलों में पिछले करीब तीन माह से लगी आग को भी ठंडी करने में मदद मिली। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह नैनीताल में रिमझिम बारिश होती रही। चमोली स्थित वेदनी बुग्याल सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने से करीब दो माह बाद आसमान में छाई धुंध साफ हुई है।
बारिश से बद्रीनाथ धाम में मौसम सुहावना हो गया है। बारिश होने से देहरादून के चकराता वन प्रभाग के कोरूवा बीट के जंगल में बीते आठ दिन से भड़की आग अब ठंडी पड़ने लगी है, जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
इधर, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद से हल्की बारिश शुरू हुई। रुद्रप्रयाग सहित गुप्तकाशी व ऊखीमठ में बादलों की गर्जना के साथ ठंडी हवा चली।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के जिला मुख्यालय सहित पीपलकोटी, जोशीमठ, पोखरी और घाट क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं उत्तरकाशी जिले में हुई बारिश से तापमान 30 से 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
Follow @JansamacharNews