जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर में पारा शून्य से नीचे, कल्पा में माइनस 0.6 डिग्री

शिमला, 11 जनवरी । हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज भी आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। पिछले कुछ दिनों से साफ मौसम के बावजूद राज्य के पर्वतीय भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है और कड़ाके की ठण्ड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर में पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लाहौल-स्पीति जिले का केलंग राज्य में सबसे ठण्डा रहा। यहां आज सुबह न्यूनतम तापमान शून्य से 9.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसी तरह पर्यटन स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री नीचे और किन्नौर जिले के कल्पा में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके अलावा कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब बना हुआ है। भुंतर में जहां पारा 1 डिग्री रहा, वहीं सोलन व सुंदरनगर में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंबा व हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 1.9 और बिलासपुर में 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

दूसरी तरफ राजधानी शिमला का तापमान चैंकाना वाला रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य शहरों की तुलना में शिमला पिछले कई दिनों से गर्म बना हुआ है।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले चैबीस घंटों के दौरान निचले व मध्यवर्ती इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है। जबकि उंचे इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा।