भारतीय सेना के चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल दलबीर सिंह 07 अप्रैल, 2016 को अमेरिकी सेना के स्टाफ (सीएसए) जनरलमार्क ए मिली के साथ वाशिंगटन डीसी में।
थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने अपनी चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान 07 अप्रैल, 2016 को अमेरिकी थल सेना अध्यक्ष (सीएसए) जनरल मार्क ए मिली से भेंट की। उन्हें एक समारोह में गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इससे पहले उन्होंने ‘टॉम्ब ऑफ अननॉन सोल्जर्स’ पर आर्मी फुल ऑनर रीथ सेयरमनी में आर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री पर श्रद्धांजलि दी।
बाद में थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह पेंटागन भी पहुंचे और सीजेसीएस के चयेरमन और यूएस मेरिन कॉर्प के कमांडेंट से भी मुलाकात की। दोनों देशों के सैन्य और सुरक्षा के नेताओं ने रणनीतिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की।
भारतीय थल सेना प्रमुख अमेरिकी सैनिकों की रेजिमेंट और मैनुवर सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का भी दौरा करेंगे।
Follow @JansamacharNews