नई दिल्ली, 27 अप्रैल | राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार की सम-विषम परिवहन योजना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राम प्रसाद शर्मा घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे, जबकि दूसरे सांसद मनोज तिवारी साइकिल से संसद पहुंचे। असम के तेजपुर से सांसद शर्मा सफेद घोड़े पर सवार होकर संसद पहुंचे। उन्होंने एक तख्ती ले रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘प्रदूषण मुक्त वाहन।’
फोटोः घोड़े पर सवार भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा। (आईएएनएस)
वहीं, पूर्वोत्तर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी साइकिल से संसद पहुंचे।
इससे पहले, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल अपनी गाड़ी पर सम-विषम योजना के खिलाफ पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं।
परेश रावल सहित भाजपा के कई सांसदों ने सोमवार को सम-विषम परिवहन योजना का उल्लंघन किया। सम संख्या की तारीख के दिन विषम संख्या के वाहनों से यात्रा करने पर उनका चालान किया गया।
रावल ने बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी भी मांगी।
उल्लेखनीय है कि सांसदों को सम-विषम परिवहन योजना से छूट नहीं है। योजना का दूसरा दौर 15 अप्रैल से शुरू हुआ। दिल्ली सरकार ने सांसदों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की, लेकिन अधिकांश सांसदों ने इससे परहेज ही रखा।
(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews