नई दिल्ली, 6 जून | अपने करियर के शुरुआती दौर में कैटरीना कैफ से तुलनाएं होने की वजह से सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री जरीन खान ‘जब वी मेट’ फिल्म का करीना कपूर का किरदार निभाना चाहती हैं।
जरीन ने आईएएनएस के साथ बातचीत में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच तक कई मुद्दों पर बात की।
जरीन ने कहा, “मुझे ‘जब वी मेट’ का करीना कपूर का किरदार ‘गीत’ काफी पसंद है। मैं इस तरह की भूमिका करना चाहूंगी। यह किरदार काफी अपीलिंग है।”
गीत का किरदार मस्तमौला है। वह जिंदगी अपनी शर्तो पर जीती है और मुझे इस तरह के किरदार पर्दे पर निभाना पसंद है।
आज के दौर में लोकप्रिय शख्सियतों के जीवन पर बन रही फिल्में अधिक देखी जा रही हैं। इस साल ‘नीरजा’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। जरीन भी इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं।
जरीन ने कहा, “मेरी इच्छा मीना कुमारी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने की है। अगर कभी मीना कुमारी के जीवन पर फिल्म बनी, तो मैं इसमें काम करना चाहूंगी।”
इस साल जरीन की दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इसमें ‘अक्सर-2’ और एक हॉरर फिल्म है, जिसका नाम अभी तय नहीं है। जरीन ने आईएएनएस को बताया, “इस साल मेरी दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इसमें ‘अक्सर-2’ और एक हॉरर फिल्म है। इसके अलावा, दो और फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं।”
बेबाक राय रखने वाली जरीन ने इंडस्ट्री में ‘कास्टिंग काउच’ के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि ‘कास्टिंग काउच’ मीडिया का बनाया जुमला है। इसे तूल नहीं देना चाहिए। इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां मेरी दोस्त हैं और हम सब इसके बारे में बात करते हुए हंसते हैं।
जरीन हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की एक्शन फिल्म ‘साल्ट’ की दीवानी हैं। उन्होंने बताया, “मैं एक्शन फिल्में करना चाहती हूं। एंजेलिना की ‘साल्ट’ जैसी। अपने आप को उस रूप में देखना बहुत दिलचस्प होगा।”
जरीन के इंडस्ट्री में लगभग छह साल पूरे हो गए हैं। वह भी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह हॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती हैं। जरीन ने कहा, “आज से कुछ साल पहले हॉलीवुड में भारतीय अभिनेत्रियों के लिए पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता था लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इसे आसान बना दिया है।”
उन्होंने कहा, “प्रियंका के बाद अब दीपिका पादुकोण भी उसी राह पर आगे बढ़ रही हैं। मैं भी हॉलीवुड जाना चाहूंगी। यह गर्व की बात होगी।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews