किंग्सटन (जमैका), 2 जुलाई | विश्व के दिग्गज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ओलम्पिक ट्रायल के दौरान चोटिल हो गए हैं। इस चोट के कारण वह 200 मीटर ओलम्पिक टीम में से अपनी जगह गंवा सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व और ओलम्पिक चैम्पियन बोल्ट ने कहा कि उन्हें 100 मीटर स्पर्धा के पहले दौर में मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को सेमीफाइनल में भी उन्हें दोबारा यही शिकायत हुई।
बोल्ट ने बयान में कहा, “चैम्पियनशिप के मुख्य डॉक्टर ने मेरा इलाज किया और ग्रेड 1 की चोट बताई है। मैंने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल और प्रतियोगिता के बाकी हिस्से से अलग होने के लिए स्वास्थय रिपोर्ट दे दी है।”
जमैका के एथलेटिक्स संघ के महासचिव गारेथ गेल ने कहा कि अगर बोल्ट शनिवार को 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा नहीं लेते हैं तो वह ओलम्पिक टीम में से अपनी जगह खो सकते हैं।
बोल्ट की कोशिश इसी साल पांच अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलम्पिक में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में लगातार तीसरी जीत हासिल करने की है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews