श्रीनगर, 18 सितम्बर | जम्मू एवं कश्मीर के उरी कस्बे में सेना के शिविर पर रविवार सुबह हुए आतंकवादी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय के प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने कहा, “इन्फैंट्री बटालियन के पिछले आधार शिविर में हमला करने वाले चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। शिविर के भीतर खोज अभियान जारी है।”
फिदायीन (आत्मघाती) हमलावर सुबह 5.30 बजे शिविर में घुसे थे।
रक्षा सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस हमले में छह जवान घायल हुए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित सेना के आधार अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, “आतंकवादियों ने आज (रविवार) सुबह एक इन्फैंट्री बटालियन के पिछले आधार शिविर में हमला किया, न कि उरी स्थित 12 ब्रिगेड के मुख्यालय में, जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर है।”
उधर, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कथित तौर पर रूस व अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
Follow @JansamacharNews