नई दिल्ली, 19 जुलाई | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू को स्पष्ट कर दिया कि राज्य में अखबारों के प्रकाशन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नायडू ने सोमवार रात को राज्य में समाचार पत्रों पर प्रतिबंध से संबंधित मुद्दे पर महबूबा से बातचीत की।
मुख्यमंत्री महबूबा के शीर्ष सहयोगी अमिताभ मट्टू ने सोमवार को सरकार द्वारा राज्य में समाचार पत्रों पर प्रतिबंध लगाने की खबर से इनकार किया।
गौरतलब है कि श्रीनगर स्थित दैनिक समाचार पत्रों के मालिकों और संपादकों से शनिवार शाम को एक सरकारी प्रवक्ता और मंत्री ने घाटी में कर्फ्यू के मद्देनजर अखबारों का प्रकाशन बंद करने को कहा था।
Follow @JansamacharNews