जम्मू/श्रीनगर, 6 जुलाई | पूरे जम्मू एवं कश्मीर राज्य में बुधवार को हजारों मुसलमानों ने ईद-उल-फितर की नमाज अता कर रमजान के पाक महीने का समापन किया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में ईदगाह, हजरतबल, पोलो ग्राउंड एवं अन्य जगहों पर ईद की नमाज अता की गई।
कश्मीर घाटी के बारामूला, सोपोर, गांदेरबल, बांदीपुरा, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां नगरों में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हुजुम दिखा।
राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में डल झील के किनारे हजरत श्राइन में बाकी नमाजियों के साथ ईद की नमाज अता की।
अधिकारियों ने एहतियातन बुधवार को सैयद अली गिलानी, मीरवाइज, उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक सहित अलगाववादी नेताओं को श्रीनगर में उनके घरों में नजरबंद रखा।
गिलानी ने ईद की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews