जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में वेरीनाग बाग का एक दृश्य।

अनंतनाग से लगभग 26 किलोमीटर तथा श्रीनगर से 78 किलोमीटर दूर है। यह कश्मीर घाटी में प्रवेश के बाद पहला पर्यटन स्थल है। यह सुरम्य स्थान जवाहर सुरंग पार करने के बाद कश्मीर घाटी के प्रवेश बिंदु पर स्थित है।यह एक प्रमुख पर्यटक केन्द्र हैं और निरंतर बहने वाले झरनों के कारण इस जगह को वेरीनाग कहा गया है। मुगल बादशाह जहांगीर ने इसे 1620 ईस्वी में बनवाया था।