जम्मू- कश्मीर के बांदीपुरा जिले में 30 मार्च,2016 को गुरेज घाटी का एक दृश्य।
गुरेज या गुरेज़ घाटी को स्थानीय शीना भाषा में गोराई के नाम से भी पुकारा जाता है। उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित यह घाटी बांदीपुरा से लगभग 86 किलोमीटर और श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर कश्मीर और दक्षिणी गिलगित-बाल्टिस्तान में है । समुद्र की सतह से 8,000 फीट या 2,400 मीटर ऊंची यह घाटी बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरी हुई है ।
डावर इस क्षेत्र में प्रमुख कस्बा है । इस क्षेत्र की जनसंख्या 30,000 के आसपास है जो पंद्रह गांवों में बिखरी हुई है। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण घाटी का संबंध साल के छह महीने देश के दूसरे भागों और श्रीनगर से कटा रहता है।
Follow @JansamacharNews