नई दिल्ली, 9 जनवरी । जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निधन के बाद राज्य में सरकार नहीं है।
यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री ने दी है।
सूत्रों कहना है कि राज्यपाल का शासन लागू हो गया है, लेकिन राजभवन के सूत्रों ने जम्मू में बताया कि इस बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती का राज्य में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की मुख्यमंत्री बनना तय है, लेकिन उन्होंने चार दिन की मातम अवधि समाप्त होने से पहले शपथ ग्रहण करने से इंकार कर दिया है।
सईद का गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।
Follow @JansamacharNews