जम्मू, 25 मार्च (जनसमा)। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने राज्य में सरकार गठन के बारे में भाजपा और पीडीपी की राय जानने के लिए दोनों दलों के अध्यक्षों की आज जम्मू में अलग-अलग बैठक बुलाई है। याद रहे राज्य में 8 जनवरी से राज्यपाल का शासन लागू है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरूवार को श्रीनगर में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सुश्री महबूबा मुफ्ती के नाम की घोषणा की है। सुश्री मुफ्ती राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।
आज भारतीय जनता पार्टी विधायकों की भी जम्मू में बैठक हो रही है।
जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने गुरूवार को श्रीनगर में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सुश्री महबूबा मुफ्ती के नाम की घोषणा की है। यह फैसला पार्टी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों, दो सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया था। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के 7 जनवरी को हुए निधन के बाद राज्य में भाजपा . पीडीपी की नई गठंबधन सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।
सुश्री महबूबा मुफ्ती ने विधायक दल की बैठक में चुने जाने के बाद कि मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और साथ ही आप सब लोगों को मैं मुबारक देना चाहती हूं। महबूबा मुफ्ती की कोई ताकत नहीं है। महबूबा मुफ्ती की ताकत आप लोग हैं।
वरिष्ठ पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा है कि सहयोगी भाजपा के साथ परामर्श से ही सरकार बनाने की प्रक्रिया के बारे में अगले कदम उठाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सुश्री मुफ्ती ने पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसे बहुत सकारात्मक बताया था।
Follow @JansamacharNews