फार्मेसी

जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल की फार्मेसी में अनियमितताएँ

जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल एससीआर दाना शिवम एवं जीवन रक्षा  हॉस्पिटल की फार्मेसी में अनियमितताएँ पाईं गईं हैं।
सरकार द्वारा 15 जून को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के नेतृत्व में  जयपुर के खातीपुरा स्थित एस.सी.आर. दाना शिवम हॉस्पिटल में कोरोना एवं नारकोटिक्स की दवाइयों  के क्रय विक्रय से संबंधित जांच की गई ।
फार्मेसी की जांच में पाया गया कि अस्पताल में काम आने वाले शेड्यूल-x औषधियों के लिए तो अस्पताल द्वारा निरीक्षण दिनांक तक लाइसेंस ही नहीं लिया गया था।
फार्मेसी की जांच में नारकोटिक औषधियों के कंप्यूटर स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में भारी गड़बड़ियां पाई गई।
औषधि नियंत्रक ने बताया कि एस.सी.आर. दाना शिवम हॉस्पिटल में औषधियों का संधारण भी सही नहीं पाया गया और अस्पताल फार्मेसी द्वारा शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड संधारित नहीं पाया गया।
औषधियों को बिना बिल के ही विक्रय किया जाना पाया गया वही जीवन रक्षा हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय किया जाना पाया गया एवं शेड्यूल-X लाइसेंस नहीं पाया गया।
क्रिटिकल केयर प्रोडक्ट (मिडाजोलम, डॉक्सीसाइक्लिन,  डायजेपाम ऑक्सीटॉसिन)  के कंप्यूटर स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में भारी गड़बड़ियां पाई गई ।
शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड संधारित नहीं पाया गया, औषधियों को बिना बिल के ही विक्रय किया जाना पाया गया।
 उक्त अस्पताल फार्मेसी के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
सहायक औषधि नियंत्रक  महेंद्र जोनवाल, डीसीओ सिंधु कुमारी, महेश बयाडवाल की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।