चेन्नई, 10 अक्टूबर | केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सतशिवम ने संवाददाताओं से कहा, “सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उपचार का अच्छा असर हुआ है और उन्हें बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। वह जल्द राज्य का प्रशासन भी संभालेंगी।”
केरल के मुख्यमंत्री पी.विजयन के साथ अपोलो अस्पताल का दौरा करने के बाद सतशिवम ने यह प्रतिक्रिया दी। जयललिता गत महीने अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
विजयन ने कहा कि उन्होंने और राज्यपाल ने केरल के लोगों की ओर से जयललिता को शुभकामनाएं देने और उनके जल्द ठीक होने की कामना को लेकर यहां आने का निर्णय लिया था।
उन्होंने कहा, “हमें डॉक्टरों से सकारात्मक सूचनाएं मिलीं। उन लोगों ने कहा कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी।”
विजयन कोझिकोड से यहां पहुंचे, जबकि सतशिवम तिरुवनंतपुरम से आए। चेन्नई हवाईअड्डे पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के आने का इंतजार किया और दोनों एक ही कार में सवार होकर अस्पताल गए।
इस बीच केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जयललिता के ठीक होने तक कार्यकारी मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फैसला केवल सत्ताधारी एआईएडीएमके पार्टी कर सकती है।
नायडू ने कहा कि जयललिता अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में आधारहीन अफवाहों पर विश्वास करने की कोई जरूरत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, डॉक्टरों ने उनसे कहा कि जयललिता पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है।
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी अपोलो अस्पताल का दौरा किया।
68 वर्षीया जयललिता बुखार और निर्जलीकरण के कारण गत 22 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
बाद में डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रखने की जरूरत है, क्योंकि वह संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें श्वसन समर्थन प्रणाली पर रख दिया।
गत शनिवार को डॉक्टरों ने कहा, “श्वसन समर्थन प्रणाली पर ध्यानपूर्वक नजर रखी जा रही है और समायोजित किया गया है। फेफड़ों की जकड़न ठीक करने के लिए उपचार जारी है। पोषण, सहायक उपचार और फिजियोथेरेपी समेत सभी अन्य व्यापक उपाय किए जा रहे हैं।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews