चेन्नई, 23 मई | ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की प्रमुख जे.जयललिता ने सोमवार को छठी बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय के खचाखच भरे सभागार में शपथ ली। सभागार के बाहर सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग जमा थे।
राज्यपाल के.रोसैया ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जयललिता 15वीं तमिलनाडु विधानसभा में 29 सदस्यीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगी।
उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
इसके बाद जयललिता कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए सचिवालय गईं।
रोसैया ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलाई।
एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 16 मई को हुए चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी।
शपथ-ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, पोन राधाकृष्णन, डीएमके के कोषाध्यक्ष एम.के.स्टालिन, उद्योगपतियों एवं अन्य हस्तियों ने हिस्सा लिया।
शपथ-ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जयललिता के निवास स्थान के बाहर सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा थी।
गौरतलब है कि एआईएडीएमके के नेतृत्व में गठबंधन ने 234 सदस्यीय विधानसभा में 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई और केक बांटकर जश्न मनाया।(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews