जयललिता राज्यपाल से मिलीं, शपथ ग्रहण 23 को

चेन्नई, 21 मई | एआईएडीएमके की महासचिव मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने शनिवार को राज्यपाल के. रोसैया से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया। जयललिता 23 मई को मद्रास युनिवर्सिटी आडिटोरियम में शपथ ग्रहण करेंगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयललिता ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल के. रोसैया से मुलाकात की और एआईएडीएमके के विधायक दल के फैसले से उन्हें अवगत कराया, जिसमें उन्हें नेता चुना गया है।

राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया। जयललिता ने 29 विधायकों की सूची सौंपी है, जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एआईएडीएमके के नवनिर्वाचित विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई थी, जिसमें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। जयललिता के नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।