जर्मनी के गुरुद्वारा में बैसाखी के उत्सव के दौरान विस्फोट, 3 घायल : भारत ने चिंता जताई

नई दिल्ली, 17 अप्रैल | भारत ने जर्मनी के एस्सेन शहर में एक गुरुद्वारा में हुए विस्फोट को लेकर चिंता जताई है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “जर्मनी के एस्सेन शहर में गुरुद्वारा में हुए विस्फोट के बारे में सुनकर हम चिंतित हैं।”

उन्होंने कहा, “घायलों की राष्ट्रीयता का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जर्मनी में हमारा दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जमीनी हकीकत का पता लगा रहा है।”

जर्मनी के एस्सेन शहर के गुरुद्वारा में शनिवार शाम करीब सात बजे विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। गुरुद्वारा में उस वक्त बैसाखी का जश्न चल रहा था।

‘द इंडिपेंडेंट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, हमला शनिवार देर शाम उस वक्त हुआ, जब गुरुद्वारा में एक जश्न चल रहा था।

एस्सेन पुलिस के प्रवक्ता लार्स लिंडेमन ने कहा कि विस्फोट ‘काफी दमदार’ था, जिसमें कई खिड़कियां उड़ गईं। विस्फोट में घायल हुए लोगों में से एक की हालत नाजुक बताई गई है।

वहीं, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस विस्फोट के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सिख समूहों ने कहा कि घटना उस वक्त की है, जब गुरुद्वारा में बैसाखी का जश्न चल रहा था।

प्रवक्ता लिंडेमन ने कहा कि इस विस्फोट के आतंकवादी घटना होने का कोई संकेत नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।