जर्मनी को हर हाल में हराने की कोशिश करेगा फ्रांस : कोच

पेरिस, 4 जुलाई | फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर देसचैंप्स ने जर्मनी की टीम को विश्व की सर्वश्रेष्ठ फुटबाल टीम करार दिया है। लेकिन, उनका यह भी कहना है कि उनकी टीम में जर्मन टीम को हराने की क्षमता है।

फ्रांस में जारी यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के सेमीफाइनल में मेजबान टीम का सामना जर्मनी से होगा।

ओलिवर जिरौड के दो गोल की बदौलत फ्रांस ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आइसलैंड को 5-2 से मात दी।

वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, जर्मनी के खिलाफ गुरुवार के मार्सेले के स्टेड वेलोड्रोम में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले देसचैंप्स ने कहा, “मैं जोआकिम लो (जर्मन कोच) पर कोई दबाव नहीं डालने वाला हूं। वह काफी शांत और निश्चिंत हैं। यूरोप और विश्व में जर्मनी की टीम सर्वश्रेष्ठ है।”

उन्होंने कहा कि जर्मनी की क्षमता के समान संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि टीम की तकनीकी गुणवत्ता काफी उच्च स्तर की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि फ्रांस की टीम को अपनी रक्षात्मक रणनीति को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत बनाए रखने की जरूरत है।         –आईएएनएस