मियामी, 12 अक्टूबर | अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है जलवायु परिवर्तन वास्तविक और आवश्यक मुद्दा है। उन्होंने आगे कहा कि आठ नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, डेडे कॉलेज में मंगलवार को एक चुनावी रैली में पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप विज्ञान को नकारते हैं और कहते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक धोखा है।
क्लिंटन ने कहा, “हम जलवायु को नकारने वाले को व्हाइट हाउस में रखने का खतरा मोल नहीं ले सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “जलवायु परिवर्तन चुनावी मुद्दा होना चाहिए।”
फाइल फोटो: आईएएनएस
क्लिंटन के साथ चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व उप राष्ट्रपति अल गोर भी थे। अल गोर उनके पति के दोनों राष्ट्रपतित्वकाल में उपराष्ट्रपति थे और वह एक मशहूर पर्यावरणविद् भी हैं।
अमेरिको की पूर्व प्रथम महिला ने कहा कि देश नई स्वच्छ उर्जा विकसित कर सकता है और उन उर्जा स्रोतों के आधार पर अपनी अर्थव्यवस्था को रूपांतरित कर सकता है। साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए विश्व को एकजुट कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को सुरक्षित करने के अपने नैतिक दायित्व को पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो को गैर जिम्मेदार बताया, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वह वैज्ञानिक नहीं हैं।
क्लिंटन ने फ्लोरिडा की गवर्नर और रिपब्लिकन नेता रिक स्कॉट की भी निंदा की, क्योंकि उन्होंने अपने कर्मचारियों को जलवायु परिवर्तन शब्द कथित रूप से इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यह कैसे हो सकता है, सूरज की रोशनी वाला राज्य न्यूजर्सी से भी कम सौर उर्जा का उत्पादन करे। और उन्होंने वादा किया कि राष्ट्रपति चुने जाने पर वह अक्षय उर्जा को आगे बढ़ाएंगी, जो 20 लाख लोगों के लिए रोजगार का स्रोत है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews